कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों टीचर में से एक महिला एक की मां है. यह दोनों मिलकर ही अन्य महिला टीचर को खूब पीट रही हैं. हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान कोई भी उन्हें रोक नहीं रहा है और चुपचाप मूकदर्शक बनकर लोग देख रहे हैं.
स्कूल में पढ़ाने वाली 2 महिला टीचर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. यह बहस इतनी ज्यादा बढ़ी कि कहासुनी हो गई और फिर मामला शांत होने की बजाय और ज्यादा भड़क गया. कुछ लोग समझ पाते. इससे पहले ही दोनों महिला टीचर में भयंकर मारपीट शुरू हो गई. स्कूल से लड़ते-लड़ते यह महिलाएं खेतों तक जा पहुंची. इसके बाद यहां पर एक दूसरे को खूब उठा-उठाकर पटका और बाल भी खींचे.
लंबे समय से चल रहा विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों महिला टीचर में लंबे समय से विवाद चल रहा है. जब लड़ाई हुई तो दोनों ने ही एक दूसरे को खूब लात-घूंसे, थप्पड़ चप्पलों से पीटा हालांकि महिला टीचर्स की लड़ाई पर शिक्षा पदाधिकारी भी संज्ञान ले लिया है. बताया जा रहा है कि निजी दुश्मनी के चलते इस तरह से मारपीट हुई है. अब उइनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.