Site icon The Siyasi Table show

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप कहां गहलोत ने अवैध संपत्ति कटेकर मॉरीशस की कंपनी के द्वारा लगाई होटलों में करूंगा ईडी से शिकायत

राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियां बढ़ने के साथ ही आरोप और प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में यह कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मॉरीशस की फर्जी कंपनियों के जरिए होटल व्यवसाय में करोड़ों रुपए का अवैध रूप से निवेश कर रखा है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सारी काले कारनामों पर मेरी नजर है

उनहोंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और उनकी पत्नी होटल का व्यवसाय करते हैं उन्होंने मॉरीशस की कई सारी खरीदी कंपनियों के जरिए होटल व्यवसाय में अपना काला धन लगा रखा है और अपने काले धन को होटलों के व्यवसाय के जरिए सफेद बनाने का गोरखधंधा चल रहा है किसी भी प्रकार के दस्तावेज मीडिया को बताने को बताया नहीं।

उन्होंने उदयपुर के रैफल्स एवं ताज अरावली होटल,माउंट आबू के निमड़ी पैलेस एवं जयपुर के फेयर माउंट होटल में अवैध भूमि ढंग से भूमि रूपांतरण व निर्माण करने का आरोप लगाया है। मीणा ने कहा,उदयपुर की उदयसागर झील के पेटे की जमीन पर रैफल्स होटल का निर्माण किया गया है। जिसमें दो हेक्टेयर जमीन का अवैध तरीके से रूपांतरण किया गया है। निर्माण कार्य इस तरह से किया गया है जिससे जमीन झील पेटे से बाहर नजर आ सके । उदयपुर के ही ताज अरावली होटल का निर्माण वन विभाग की जमीन के साथ ही चारागाह भूमि पर अवैध तरीके से किया गया है। मीणा ने दो मारीशस की दो फर्जी कंपनियों के माध्यम से होटल व्यवसाय में काला धन लगाकर सफेद करने का आरोप भी लगाया। हालांकि मीणा ने आरोपों से जुड़े कोई दस्तावेज मीडिया को नहीं सौंपे हैं। उधर वैभव और कांग्रेस ने इस मामले में को बयान नहीं दिया है।

Exit mobile version