Site icon The Siyasi Table show

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरवाट,

LPG Gas Cylinder Price: अगर आप गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। आपको बता दें इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। बता दें तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर प्राइस की कीमत में काफी राहत दी है। लेकिन धरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीें किया गया है। तेल कंपनियों के द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 83 रुपये की कमी की गई है।

एलपीजी के अलाा तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम में भी कटौती की है। 1 लीटर की कीमत कम कर 6600 रुपये हो गई है। दिल्ली में ATF की कीमत पहले के 95935.34 रुपये के मुकाबले कम करके 89303.09 हो गई है।

मुंबई में इसकी कीमत 89348.60 रुपये प्रति लीटर थी, जो कि अब 83,413.96 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगी। कोलकाता में ये कमहोकर 95,963.95 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 93,041.33 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है।

Exit mobile version