Site icon The Siyasi Table show

Naseeruddin Shah ने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर दिया बड़ा बयान ‘खतरनाक ट्रेंड’, बोले- नहीं देखूंगा’

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हाल ही में फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ना तो उन्होंने अभी तक इस फिल्म को देखा है और न ही उन्हें देखने का मन है।

इस फिल्म को नहीं देखना चाहता- नसीरुद्दीन शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’ फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर दम तोड़ दिया, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। उनका कहना है कि लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन ना तो उन्होंने अभी तक इस फिल्म को देखा है और न ही उन्हें देखने का मन है।

जागरण फोकस

Naseeruddin Shah ने ‘द केरल स्टोरी’ को कह दिया ‘खतरनाक ट्रेंड’, बोले- नहीं देखूंगा’

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हाल ही में फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ना तो उन्होंने अभी तक इस फिल्म को देखा है और न ही उन्हें देखने का मन है।

BY ADITI YADAVPublish Date: Thu, 01 Jun 2023 09:56 PM (IST)Updated Date: Thu, 01 Jun 2023 10:48 PM (IST)

HighLights

https://e31dfc6100d65585f30941ca00a9dd73.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

 नई दिल्ली, जेएनएन।  Naseeruddin Shah on The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर्दे पर काफी कमाल कर रही है। विवादों में होने के बावजूद भी इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.575.0_en.html#goog_1370642728Close Player

हालांकि शुरुआत में इस फिल्म को लेकर कई विवाद हुए। कई सेलेब्स इसके स्पोर्ट में आए तो वहीं कईयों ने विरोध भी किया था। इसी बीच अब एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)  का भी इस पर अब अपना बयान आया है।

https://e31dfc6100d65585f30941ca00a9dd73.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

null

इस फिल्म को नहीं देखना चाहता- नसीरुद्दीन शाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’  फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर दम तोड़ दिया, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। उनका कहना है कि लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन ना तो उन्होंने अभी तक इस फिल्म को देखा है और न ही उन्हें देखने का मन है।

null

इतना ही ही नहीं  एक्टर ने इसे जर्मनी के नाजीवाद से जोड़ा और कहा, हिटलर के समय में सरकार या नेता फिल्ममेकर्स से अपने ऊपर फिल्में बनवाते थे, जिसमें उनकी तारीफ होती थी और दिखाया जाता था कि सरकार ने देश के लोगों के लिए क्या-क्या किया है। इस वजह से कई फिल्ममेकर जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले जाते थे और वहां फिल्में बनाते थे। वहीं चीज अब यहां हो रही है।

Exit mobile version